Saturday, September 15, 2018

Sagar Manthan Balmukund Ganesh Mandal

सागर मंथन बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज 2018

सागर मंथन बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज 2018

Sagar Manthan

Ganesh Utsav 2018 Banswara


Balmukund Ganesh Mandal 2018
सागर मंथन
बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज द्वारा बालमुकुन्द चौक पर गणेशजी की भव्य मन मोह झांकी तैयार कि गई जिसमें सागर मंथर का दृश्य दिखाया गया है । इस झांकी में देवता और दानव मंथन कर रहे है और भगवान महादेव हलाहल विश का पान कर रहे है, मोहिनी अवतार अमृत पान करवा रही है एवं गणेशजी कमल के उपर विष्णु रुप में विराजीत है । 
बाँसवाड़ा शहर की एक मात्र स्वचलित झांकी को देखकर हर कोई भाव विभोर हो जाता है ।